शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

PPN NEWS
शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ चार साल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके गौरा स्थित घर से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। रायबरेली निवासी शिकायतकर्ता युवती अक्सर अपनी बुआ के घर ग्राम गौरा आया जाया करती थी।
युवती का आरोप है कि बुआ के घर आने जाने के दौरान उसकी मुलाकात वर्ष 2018 में पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद दानिश से हुई। जान-पहचान बढ़ने पर मोहम्मद दानिश ने शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। पीड़िता का आरोप है कि दानिश ने वर्ष 2018 से लगातार उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। लेकिन शादी न करके टाल मटोल करता रहा।
अब शादी करने से साफ इंकार कर रहा है। उक्त संबंध में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और शारीरिक शोषण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद शम्भे को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उसके घर गौरा गांव से उप निरीक्षक ओमपाल सिंह
कांस्टेबल कल्पराज यादव एवं पुलिस टीम द्वारा बुधवार को सुबह करीब सवा पांच बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
Comments