सड़क हादसे में घायल किशोरी की मदद के बहाने किया दुष्कर्म

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
नोएडा
Report, vikram pandey
सड़क हादसे में घायल किशोरी की मदद के बहाने किया दुष्कर्म ,आरोपी हिरासत में
नोएडा में सड़क हादसे में घायल हुई किशोरी से मदद के बहाने कथित तौर पर दुष्कर्म करने जैसे हैवानियत का मामला सामने आया है। यह घटना थाना फेस-एक क्षेत्र के सेक्टर-5 के पास हुई। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। इस घटना ने पुलिस के महिला सुरक्षा के इंतजामों से जुड़े दावों की पोल खोलकर रख दी है।
किशोरी के पिता ने थाना फेज-1 पुलिस को शिकायत दी है. जिसमे कहा गया है कि सेक्टर 3 में पूजा सामग्री की दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करता है। शिकायतकर्ता के मुताबिक होली(दुलहंडी) को शाम के समय उसका भाई और उनकी 16 वर्षीया बेटी सेक्टर 8 स्थित नानी के घर गये थे। इस दौरान शिकायतकर्ता के भाई ने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी।
उसके बाद वह किशोरी को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सेक्टर पांच आ रहा था। सेक्टर 5 में उनकी बाइक ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। इससे बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे में उनका भाई बेहोश हो गया, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई। इसके बाद अजय नाम का एक युवक मौके पर आया और मदद के बहाने किशोरी को जबरन अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जब चाचा को होश आया तब किशोरी ने सारी बात उन्हें बताई। फिर किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।
Comments