बदमाशो ने खाकी को दी खुली चुनौती

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
बदमाशो ने खाकी को दी खुली चुनौती
यूपी के रायबरेली में बुधवार को बदमाशो ने खाकी को चुनौती देते हुए सुबह सवेरे बैंक अधिकारी को उसके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी मचा गई। मामले की सूचना मिलते पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।
जानकारी के अनुसार जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी जय प्रकाश पाल डीह विकास खंड की बैंक आफ बड़ौदा में पीओ के पद पर कार्यरत थे आज सुबह उनका शव घर के बाहर पड़ा होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी।सूचना पर पहुची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया।
मृतक के शरीर पर गोलियां के निशान मिले है साथ ही शव के पास से खोखे भी बरामद हुए है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वो मूलतः कानपुर के निवासी थे।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी।
मौके पर पुलिस टीम पहुची तो शव के शरीर पर गोलियों के निशान मिले है।सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग कैद हो गए है उनकी तलाश के लिए 4 टीमो का गठन कर दिया गया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।फिलहाल बैंक पीओ की मजत से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
Comments