पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, टाप-10 अपराधी को लगी गोली, दो फरार

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
रिपोर्ट - हुसैन नक़वी
पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, टाप-10 अपराधी को लगी गोली, दो फरार
प्रयागराज। प्रतापगढ़ जनपद में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान कंधई थाने के टाप-10 में शामिल बदमाश 27 वर्षीय मोहम्मद अतहर पुत्र नसीम जख्मी हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस मुठभेड़ में उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे।
25 जुलाई को रानीगंज थाने के संडौरा में दो लोगों को गोली मारने के मामले में अतहर वांछित चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रानीगंज थाना इलाके के बुढौरा मोड़ के पास बुधवार की रात करीब दो बजे घेराबंदी की।
पुलिस से घिरा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश अतहर को गोली लगी। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
उसे गिरफ्तार करके मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
Comments