पुलिस ने लोहे के पाइप, सरिया और ग्रिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Crime news, apradh samachar
PPN NEWS
मोहनलालगंज पुलिस ने लोहे के पाइप, सरिया और ग्रिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज के गौरा गांव स्थित मेगा स्टेट फेस टू से लोहे के पाइप, ग्रिल और सरिया चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की सरिया, ग्रिल और लोहे के पाइप बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार 8 जून 2022 को गौरा स्थित मेगा स्टेज फेस टू की प्लॉटिंग में सुपरवाइजर का काम करने वाले राज करन पुत्र स्व० रज्जन लाल निवासी ग्राम रंजीत खेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ ने थाना मोहनलालगंज पर आकर चोरी के संबंध में सूचना दी कि दिनांक 7 जून 2022 की सुबह करीब 11:30 बजे भावाखेड़ा गांव में रहने वाले आकाश पुत्र स्व० संतोष और अमित पुत्र स्व० गंगाराम प्लाटिंग स्थल से लोहे के पाइप, ग्रिल और सरिया चुरा ले गए हैं। इस संबंध में मोहनलालगंज पुलिस द्वारा थाना हाजा पर दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
जिसके उपरांत थाना पुलिस के उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह, उपनिरीक्षक बलकरन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सरवर आलम व कांस्टेबल श्याम कुमार पटेल द्वारा तत्परता दिखाते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को मय माल के जबरौली मोड़ के पास से गिरफ्तार करने के उपरांत दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
Comments