पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व हवाई फायरिंग

पी पी एन न्यूज
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व हवाई फायरिंग
खखरेडू थाना क्षेत्र के पुरमई गाँव मे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व हवाई फायरिंग की गई। जिससे गाँव मे दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया।
पुरमई गाँव निवासी नूर आलम बीती रात अपने स्वजनों के साथ घर के बाहर सो रहे थे।
तभी पुरानी रंजिशन देर रात लगभग ग्यारह बजे गाँव के ही पड़ोसी इलियास मोहम्मद, गुलफाम, व इरशाद लाठी डण्डों से लैश होकर उनके दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट में आमादा हो गये।
दोनो पक्षों में जमकर लाठी डण्डे चले जिसमे दोनो पक्षों से लगभग
आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल भी हो गये।
हलांकि एक पक्ष के नूर आलम ने दूसरे पक्ष के ऊपर जान से मारने के इरादे से कई राउण्ड फायरिंग करने के आरोप भी लगाए। जो कि पड़ोसियों के ललकारने पर मौके से भाग खड़े हुए।
वहीं आधी रात को हुए विवाद के दौरान फायरिंग होने से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तो पहुँची लेकिन दोनो पक्षों के आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गये थे।
पुलिस ने दोनों पक्षों की दी हुई तहरीर के आधार पर दोनो पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों की माने तो पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोगों ले जाकर लॉकअप में बिठाया है।
जबकी पुलिस ने किसी प्रकार की गिरफ्तारी से साफ इंकार किया है।
मामले के बावत खखरेडू थाना प्रभारी दीप नारायण सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों की दी हुई तहरीर के आधार पर आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।
आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Comments