पुलिस ने शादी का झांसा देकर रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
पुलिस ने शादी का झांसा देकर रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
गिरोह की 03 अभियुक्ता गिरफ्तार
शाहजहांपुर। नेत्रपाल पुत्र मकरन्द सिंह निवासी ग्राम उड़ेला गिरधरपुर थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा अपने भाई राजेश की शादी कराने का झांसा देकर 50 हजार रुपये ठग लेने के सम्बन्ध में सूचना दी । जिसके आधार पर थाना कांट पर मु0अ0सं0 93/2022 धारा 420/406/120B IPC बनाम पिन्टू आदि पंजीकृत किया गया । एस आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण व मनोज कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक कांट के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । इसी क्रम मे दिनांक 25.02.2022 को समय करीब 19.07 बजे थाना कांट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम उड़ेला गिरधरपुर से उक्त घटना में संलिप्त गिरोह के 03 सदस्य अभियुक्ताण 1.राधिका पुत्री छोटे लाल नि0 ग्राम चचिहा थाना मरदाह जिला गाजीपुर, 2. रिया पुत्री जितेन्द्र नि0 ग्राम इन्दारा थाना हल्दरपुर जिला बलिया 3. शीलादेवी पत्नि धर्मेन्द्र नि0 ग्राम कैथोली थाना मरदहा जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरोह के सरगना पिन्टू पुत्र रामप्रीत निवासी हाजीपुर बरेसर जिला गाजीपुर है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सघन प्रयास किया जा रहा है। तथा उक्त गिरोह के द्वारा शादी का झांसा देकर ठगे गये अन्य व्यक्तियों व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Comments