पुलिस ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर उसका आर्थिक व शारिरिक शोषण कर गंगा नदी में फेंक देने के आरोपितों के खिलाफ मुकद्दमा किया दर्ज

पी पी एन न्यूज
पुलिस ने महिला को प्रेम जाल में फंसाकर उसका आर्थिक व शारिरिक शोषण कर गंगा नदी में फेंक देने के आरोपितों के खिलाफ मुकद्दमा किया दर्ज
हुसैनगंज/फतेहपुर
हुसैनगंज पुलिस ने वादिनी राधा देवी पत्नी परदेशी निवासी ग्राम बसोहनी थाना हुसैनगंज की दी हुई लिखित तहरीर पर थाना क्षेत्र के बसोहनी गाँव के आरोपी पवन पुत्र रजऊ दीक्षित व प्रदीप धोबी पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम फर्सी थाना हुसैनगंज के खिलाफ युवती को प्रेम जाल में फँसाकर उसका आर्थिक व शारीरिक शोषण कर भखुवा गाँव मे गंगा किनारे मारपीट कर बेहोशी हालत में फेंककर फरार हो गये थे।
पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पीड़िता महिला को गंगा किनारे से बेहोशी हालत में घायलावस्था में बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। होश आने पर पीड़िता ने पुलिस को बयान देते हुए आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी थी।
पुलिस आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
Comments