ओयो होटल के मालिक ने अवैध कमाई के लिए शुरू किया देह व्यापार का धंधा

crime news, apradh samachar,
Prakash Prabhaw
नोएडा, 05.07.2021
Report, Vikram Pandey
ओयो होटल के मालिक ने अवैध कमाई के लिए शुरू किया देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने छापा मारकर किया एक युवती समेत छह को गिरफ्तार
कोरोना वायरस के कारण होटल व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है,सारा कारोबार ठप पड़ा है, ऐसे में नोएडा के ओयो होटल रॉयल पैलेस मालिक ने अवैध कमाई करने के लिए अपने होटल का इस्तेमाल देह व्यापार के लिए करना शुरू कर दिया। नोएडा ओयो होटल रॉयल पैलेस में सेक्स रैकेट का धंधा पूरे जोर शोर से चल रहा था। तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर ओयो होटल रॉयल पैलेस पर छापेमारी की। पुलिस ने होटल मालिक समेत पांच युवक और पंजाब की युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 37,675 रुपये, आपत्तिजनक वस्तुएं, पांच लेडीज पर्स, लैपटाप, होटल रजिस्ट्रर और कार भी बरामद की है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े मनोज कसाना, देवेश कुमार,शंकर कुमार देव, दुर्गेश कुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और शीतल को सेक्टर 62, बी ब्लॉक स्थित आरएन-2 में चल रहे ओयो होटल रॉयल पैलेस पर छापेमारी के बाद अनैतिक देह व्यापार कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 37,675 रुपये, आपत्तिजनक वस्तुएं, पांच लेडीज पर्स, लैपटाप, होटल रजिस्ट्रर और कार भी बरामद की है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की गिरफ्तार की गई आरोपी शीतल ने बताया कि इस होटल का मालिक मनोज कसाना है। इसी होटल में वह देह व्यापार के लिये लड़कियां लेकर आती है। इस काम से जो कमाई होती है, उसमें से वह अपना कमीशन लेती है।
एडीसीपी ने बताया की पूछताछ से पता चला है की होटल में आने वाले पुरुषों की व्यवस्था होटल मालिक ही करता है। इसके लिए वह अलग से पैसे लेता है। होटल के प्रथम व द्वितीय तल पर चार कमरों में उसके द्वारा लाई गई चार लड़कियां थीं। इनके पास मनोज ने चार व्यक्तियों को भेजा था। शंकर कुमार अपनी कार से लड़कियों को लेकर आता था और मनोज के माध्यम से होटल में रूकवाकर ऑन डिमांड पर लड़कियां उपलब्ध कराता था। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 58 थाना पुलिस से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
Comments