एनआईए की छापेमारी में गिरफ़्फतार पति की पत्नी ने की शासन से सिफारिश

PPN NEWS
बहराइच।
अबू शहमा की रिपोर्ट
एनआईए की छापेमारी में गिरफ़्फतार पति की पत्नी ने की शासन से सिफारिश
एनआईए ने देश भर में छापे मारी का अभियान जारी रखा। एनआईए का ये अभियान यूपी से केरल रहा। इस छापेमारी में 100 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए है।
उत्तर प्रदेश से लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमे से लखनऊ से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति पीएफआई से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में बहराइच में भी छापे मारी की गयी जिसमें बहराइच के थाना रोड के जरवल कस्बा निवासी कमरुद्दीन उर्फ, बब्बू को देर रात करीब चार बजे थाना जरवल रोड की पुलिस के साथ बहुत सी पुलिस की टीम और साथ मे एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मेरे घर मोहल्ला कटरा दक्षिणी जरवल कस्बा मे आकर दरवाजा घट घटाया दरवाजा खोलने पर सभी घर मे आये और घर की तलाशी ली और मेरे पति को साथ ले गए । मेरे पति कारपेंटर कारीगर है इन्हें पुलिस ले गई कमरुद्दीन बब्बू को। ये बातें उनकी पत्नी तबस्सुम ने हमे कैमरे पर बताई है।
इनका कहना के हमारे पति बेकसूर हैं पढ़े लिखे नही है । जिसकी वजह से उनको किसी संगठन की जानकारी के नाम पर गिफरतार किया गया है ।
पत्नी ने बताया कि मेरे पति इस तरह के नही है । प्रशासन से मांग किया है कि हमारे पति को छोड़ा जाए हम लोग गरीब हैं छोटे-छोटे बच्चे हैं । जिनका पालन पोषण उन्हीं के आय के स्रोत से हो रहा था।
दरअसल आज देश के राज्यो में पीएफआई के दफ्तरों पर एन आई ए , छापे मारी की है जिसमे अब तक सौ से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया गया है । इसमें बहराइच का सदस्य शामिल है ।
Comments