ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ भारी मात्रा में नकली नमक को पुलिस ने किया बरामद
                                                            PPN NEWS
ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ भारी मात्रा में नकली नमक को पुलिस ने किया बरामद
--पुलिस ने 600 क्विंटल नकली नमक के साथ टाटा कंपनी के 24000 रेपर भी बरामद किए
ग्रेटर नोएडा की कोतवाली दादरी पुलिस ने अवैध तरीके से टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरो मे सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई कर बिक्री करने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर, भारी मात्रा में नकली नमक बरामद किया है.पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर फैक्ट्री से 10 लाख रूपये कीमत लगभग 60,000 किलो नकली नमक, चार बैटरे, एक सिलाई मशीन, एक पैकेट सील करने की मशीन, एक वेट करने वाली मशीन और नकली नमक को सप्लाई करने वाला एक ट्रक बरामद किया है.
पुलिस के गिरफ्त खड़े मुकेश कंसल और शाकिर हुसैन को जारचा रोड फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अवैध तरीके से धोखाधडी करते हुये टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरो मे सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई कर बिक्री करने का कार्य कर रहे थे।
डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि दादरी पुलिस को शिकायत मिली थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान 24000 नमक पैकेट के रैपर बरामद किए गए हैं। फैक्ट्री में नमक बनाने का सामान भी मिला है। पकड़े गये आरोपिओ को धोखाधडी और 63/65 कापीराईट एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि पकड़े गए नमक की कीमत दस लाख से ज्यादा है और जानकारी की जा रही है कि कब से यह लोग अवैध कारोबार के धंधे में लगे हुए थे और कहां का है लोग इस नकली नमक को सप्लाई किया करते थे.
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments