नगराम देसी शराब ठेका के पास पकड़ा गया स्मैक विक्रेता नगराम पुलिस ने भेजा जेल

PPN NEWS
नगराम देसी शराब ठेका के पास पकड़ा गया स्मैक विक्रेता नगराम पुलिस ने भेजा जेल
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में श्रीमान डी ,के , ठाकुर पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के निर्देशन में नगराम पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान में नगराम देसी शराब ठेका के पास अवैध स्मैक की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार किया गया । जिसके पास 14 पुड़िया स्मैक बरामद हुई मुखबिर की सूचना पर नगराम पुलिस को सूचना मिली थी ।नगराम देसी शराब ठेका के के पास एक युवक गुप्त रूप से स्मैक की बिक्री कर रहा है व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने अपना नाम चेतराम पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम बलिया खेड़ा थाना गोसाईगंज बताया । चेकिंग के दौरान उसके पास 14 पुड़िया स्मैक बरामद हुई
नगराम पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी शमीम खान उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा कांस्टेबल अंकित सरोज अंबिकेश तिवारी कांस्टेबल गजराम मौजूद रहे थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि मेरे क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले बक्से नहीं जाएंगे नशे के साथ चोर भी नहीं बख्शे जाएंगे अगर कहीं संदिग्ध आदमी मिलता है तो हमारे सीयूजी नंबर पर हमें सूचित करें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा अपराध को व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र की जनता का सहयोग जरूरी है।
Comments