गाँव मे अज्ञात हत्यारे ने युवती की गला रेतकर की निर्मम हत्या

crime news, apradh samachar
पी पी एन न्यूज
ललौली/फतेहपुर
कोर्राकनक गाँव मे अज्ञात हत्यारे ने युवती की गला रेतकर की निर्मम हत्या
ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गाँव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी की नित्य क्रिया के लिए जंगल जाते समय अज्ञात हत्यारे ने रास्ते से अगवा कर ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया। मृतका के स्वजनों ने हत्यारे द्वारा मृतका के साथ जबरन बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई है।
कोर्राकनक गाँव निवासी लक्ष्मी प्रशाद की लगभग 17 वर्षीय पुत्री (गुड़िया) काल्पनिक नाम शनिवार सुबह बूंदा बाँदी के बीच नित्य क्रिया के लिए छाता लेकर खेतों की ओर निकली थी। जिसकी अज्ञात हत्यारे ने बीच रास्ते से अगवाकर कर ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या कर शव को खेत के अंदर फेंककर मौके से फरार हो गया।
युवती जब देर तक घर वापस नहीं पहुँची तो युवती की बुआ उसको खोजते हुए खेतों की ओर जा रही थी। तभी जैसे ही बुआ गाँव के किनारे स्थित मलखान के लाही के खेत के पास पहुँची खून से लथथप मृत अवस्था मे पड़ी युवती को देखकर करुण क्रंदन करने लगी। शोर सुनकर घटना स्थल पर युवती के स्वजन ग्रामीणों के साथ पहुँचे। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से मृतका के चप्पल एक जूता, छाता व घड़ी भी बरामद की है। स्वजनों की माने तो खेतों में युवती के घसीटे जाने चेहरे में काटने के निशान भी मिले हैं। घटना की सही वजह स्प्ष्ट नहीं हो पाई। जबकी मृतका के अस्त ब्यस्त फटे कपड़ो को देखकर मृतका के स्वजनों समेत ग्रामीणों ने हत्यारे द्वारा मृतका के साथ जबरन बलात्कर के बाद अपनी पहचान छिपाने के लिये उसकी ब्लेड से गला रेतकर हत्या की आशंका जाहिर की है। जबकी पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है।
मामले के बावत सी ओ जाफरगंज संजय सिंह ने बताया कि मृतका के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल से साक्ष्य जुटा घटना की जांच व हत्यारे की सुरागरशी की जा रही है।
घटना के सही तथ्यों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व जांच के बाद ही पता चल पाएगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments