संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार, गुमशुदगी दर्ज

PPN NEWS
लखनऊ।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार, गुमशुदगी दर्ज
राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र के सपना कॉलोनी में रहने वाला 40 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते कोतवाली में तहरीर देकर युवक को तलाश करने की मांग की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत पश्चिमी जोन के तालकटोरा थाना क्षेत्र के सेक्टर सी-6/4128 सपना कॉलोनी, राजाजीपुरम निवासी सुजीत कुमार चौहान पुत्र अशोक चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े भाई संजय चौहान 20 अगस्त 2022 को सुबह 6 बजे बिना किसी को कुछ बताए चुपचाप अचानक घर से कहीं चले गए।
जिनकी आसपास क्षेत्र में व रिश्तेदारी में तलाश करने पर कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई। सुजीत ने तालकटोरा पुलिस से अपने भाई को तलाश करने की गुहार लगाई है। वहीं परिजनों से तहरीर मिलने के बाद पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
सुजीत के मुताबिक उसके भाई संजय को न कानों से ठीक से सुनाई देता है और न आंखों से सही दिखाई देता है साथ ही पूरी तरह से चलने फिरने में भी असमर्थ हैं। संजय ने बताया कि वह कहीं भी दिखाई दें तो कृपया इन नंबरों पर सूचित करें.. 9454403871,
7905000042, 6392399756, 7007690638
Comments