मोहनलालगंज पुलिस ने दस साल पुराने मामले में वांछित पिता पुत्र को भेजा जेल

PPN NEWS
मोहनलालगंज पुलिस ने दस साल पुराने मामले में वांछित पिता पुत्र को भेजा जेल
जिला न्यायालय से जारी हुआ था गैरजमानती वारंट
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
दस साल पुराने मारपीट के मामले में मोहनलालगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। न्यायालय में उपस्थित न होने के चलते एसीजेएम तृतीय द्वारा पिता पुत्र के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
बीते दस वर्ष पूर्व वर्ष 2012 में मोहनलालगंज कोतवाली में मु.अ.सं. 31/2012 के अन्तर्गत धारा 323, 324,325,504, 506 आईपीसी सें संबंधित एक मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें अभियुक्त मुंशीलाल पुत्र श्रीराम यादव व उसके पिता श्रीराम यादव पुत्र भगवान दीन निवासी ग्राम छिबऊ खेड़ा नामजद अभियुक्त थे।जो लगातार न्यायालय की अवमानना कर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। जिनके विरूद्ध न्यायालय एसीजेएम तृतीय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी कर तत्काल न्यायालय में पेश करने का आदेश जारी किया गया था।
जिसके अनुपालन में चौकी प्रभारी कस्बा मोहनलालगंज उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव मय हमराह आरक्षी शिव प्रताप, रोहित कुमार व हेड कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह द्वारा उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। और पिता पुत्र को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
Comments