मामूली बात पर तीन अलग अलग अलग घटनाओं में जमकर चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
मामूली बात पर तीन अलग अलग अलग घटनाओं में जमकर चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी
आधा दर्जन घायल, तीन की हालत नाजुक
पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मोहनलालगंज लखनऊ
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवो में मामूली बात को लेकर जमकर कुल्हाड़ी व लाठी डंडे चले। मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया दीवानगंज में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दीवानगंज निवासी राजू वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे चाचा और चाची को मंदिर जाने के समय महावीर, तुलसी, नन्हके, राजेश, हेमंत, सुनीता, रिंकू व आनंद ने बुरी तरह घेर कर लाठी डंडों कुल्हाड़ी से जमकर मारा पीटा।
जिससे मेरे चाचा वीरेंद्र कुमार चाची रामलली तथा ओम प्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजू वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट जानलेवा हमले के तहत मुकदमा पंजीकृत कर घायल वीरेंद्र कुमार तथा मरणासन्न ओम प्रकाश को सीएचसी से ट्रामा सेंटर टू भेजा गया तथा घायल राम लली का इलाज निजी अस्पताल चल रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी तुलसीराम, राजेश रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी मामले में हेमंत राजपूत ने ओम प्रकाश विरेंद्र श्रेष्ठ विनय राम सिंह राजू व वीरेंद्र की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरे पिता महावीर यूपीएल फैक्ट्री में ठेकेदार भूरे के यहां ट्रैक्टर से माल ढुलाई का काम करते हैं जिसको लेकर नामजद आरोपियों को नागवार गुजरता है और उन्होंने कई बार ठेकेदारी में काम करने के लिए मना किया। निशा ढाबा के पीछे ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर वीरेंद्र आदि ने मेरे पिता महावीर दादा राजाराम तथा मुझे व मेरी मां को बुरी तरह घेर कर मारा पीटा। जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने इस मामले में बलवा मारपीट जान से मार देने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना धनवारा गांव में घटी जहां घर के सामने समोसा फेंकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।
पुलिस को दी तहरीर में धनवारा गांव निवासी अनिल कुमार मिश्रा ने गांव के ही राहुल व शुभम पुत्र कौशल, अर्चना पत्नी रोहित, अनीता पत्नी राहुल पर आरोप लगाया है कि दरवाजे के सामने समोसा फेंक कर पानी पीने के दौरान उसे आरोपियों ने घेर कर बुरी तरह मारा-पीटा और घर में घुसकर और जान से मारने की धमकी दी। वहीं तीसरी घटना पुरसैनी गांव की है जिसमें नगर गांव निवासी संतोष यादव ने तहरीर देकर अपने गांव के ही रितिक हिमांशु व रोशन पुत्र लक्ष्मण पर आरोप लगाया कि मैं अपने पिता रामकुमार के साथ नाली साफ कर रहा था इतने में ही आरोपी लाठी-डंडे लेकर आ धमके जान से मारने की धमकी देते हुए बुरी तरह मारने पीटने लगे। जिससे हम लोगों को गंभीर चोटे आई।
वहीं इसी मामले में विपक्षी नगर गांव के रोशन ने संतोष व सत्येंद्र पुत्र रामकुमार पर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने मुझे लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि इन सभी मामलों में मुकदमा पंजीकृत घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments