लखनऊ से गायब व्यापारी की नहर में तैरते हुए मिली लाश

लखनऊ से गायब व्यापारी की नहर में तैरते हुए मिली लाश
crime news, aparsh samachar

Ppn news
प्रतापगढ 

05.02.2022


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

लखनऊ से गायब व्यापारी की नहर में तैरते हुए मिली लाश



प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर नहर में शुक्रवार को एक युवक का शव उतराया मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लाश मिलने की खबर आसपास के जिलों में भेजी तो पता चला कि मृतक लखनऊ के कैसरगंज निवासी कारोबारी मोहम्मद शोएब की है।


उसके परिजनों ने पट्टी पहुंचकर शिनाख्त की। उसकी हत्या 14 दिसंबर को की गई थी। जिसके तीन आरोपित गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे लखनऊ से गायब हुए व्यापारी के परिजन यहां पहुंचे और उन्होंने नहर में मिले शव की शिनाख्त मोहम्मद शोएब के रूप में की। परिजनों ने बताया कि शोएब ने कारोबार के लिए कुछ लोगों को बड़ी रकम उधार दी थी।


जिसकी वापसी को लेकर शोएब का पार्टनर से कुछ विवाद हुआ था। शोएब 14 दिसंबर से लापता था और उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।जिसमें तीन आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं। परिजनों के अनुसार हत्या करने वालों ने पुलिस को जानकारी दी थी की लोहे की रॉड से हत्या करने के बाद उसकी लाश कातिलों ने नहर में फेंक दी थी।


परिजन इस जानकारी के बाद से शव की तलाश में जुटे थे। शुक्रवार को नहर में शव मिलने की सूचना पर शोएब के परिजन मौके पर पहुंचे। लाश पर मौजूद कपड़े व बेल्ट तथा शरीर पर ऑपरेशन के निशान से शोएब शिनाख्त हुई।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *