शादी करूंगा तो उसी से जिसके लिए तुड़वाये हाँथ पैर

शादी करूंगा तो उसी से जिसके लिए तुड़वाये हाँथ पैर

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

रायबरेली। 

रिपोर्ट , अभिषेक बाजपाई 

शादी करूंगा तो उसी से जिसके लिए तुड़वाये हाँथ पैर 

जमाना चाहे लैला मजनू का रहा हो या हीर रांझा का। मार हमेशा मजनू और रांझा ने ही खाई है। एक ऐसा ही मामला रायबरेली से सामने आया है जिसमे प्रेमिका से उसके घर जाकर चुपके से मिलना प्रेमी को भारी पड़ गया, प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की इस कदर पिटाई की की वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था मे उसे जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।


रायबरेली के जिला अस्पताल में हाथ-पैर तुड़वा कर आये इस युवक पर आशिकी का भूत चढ़ा और यह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चुपके से पहुचा गया।  घर वालो ने इस कदर इसकी पिटाई की की जिला अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया। 


दरअसल बछरावां थाना क्षेत्र का रहने वाला मोनू गुप्ता का आरोप है कि वह शहर कोतवाली क्षेत्र के चक भीखमपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। तो उसके भाइयों को इसकी भनक लग गई।  सभी ने बांधकर उसे इतनी बुरी तरह पीटा की वह लहूलुहान अवस्था में पहुंच गया।


किसी को तरस आया तो प्रेमी युवक को जिला अस्पताल भर्ती करावा गया। प्रेमी को बुरी तरह मार खाने की खबर पाकर प्रेमिका भी उससे मिलने जिला अस्पताल दौड़ी दौड़ी चली आई। प्रेमी युवक घायल अवस्था में भी बार-बार यही कह रहा था कि वह यदि शादी करेगा तो उसी से करेगा जिसके लिए उसने अपने हाथ पैर तुड़वाये हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *