किशोर की गोली मारकर निर्मम हत्या
                                                            PPN NEWS
किशोर की गोली मारकर निर्मम हत्या
खागा/फतेहपुर
किशनपुर थाना क्षेत्र के रग्घूपुर मजरे गढ़ा गाँव मे बुधवार दोपहर एक लगभग 18 वर्षीय किशोर की अज्ञात हमलावरों ने गाँव के किनारे स्थित उसी के बोरबेल में गोली मारकर हत्या कर दिया।
जानकारी के अनुसार रग्घूपुर गढ़ा गांव निवासी उमेश चन्द्र तिवारी का लगभग18 वर्षीय पुत्र सतीश बुधवार को दोपहर गाँव के किनारे स्थित बोरबेल में आराम कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया।
और म्रतक के शव को मौके पर ही बोरबेल के अन्दर चारपाई में डालकर मौके से फरार हो गये।
घटना के लगभग दो घण्टे बाद म्रतक के पिता खाना लेकर जब बोरबेल पहुँचे तो वह चारपाई के ऊपर पड़े पुत्र के रक्त रंजित हत्या युक्त शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।
जिनके रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े।
जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्यारों ने म्रतक की कनपटी में सटाकर गोली मारी थी।
पुलिस ने म्रतक के शव के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया है।
घटना का कोई सही कारण समाचार लिखे जाने तक स्प्ष्ट नहीं हो पाया।
जबकी ग्रामीणों के बीच विगत कुछ दिनों से म्रतक के एक नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव व विगत कुछ दिनों पूर्व ही मारपीट व गाली गलौज होने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही।
जिसकी वजह से म्रतक कुछ दिनों से तनाव में भी था।
ग्रामीणों ने म्रतक द्वारा आत्म हत्या करने की ओर भी इशारा किया है।
जबकी पुलिस ने मामले के बावत जाँच व पी एम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से स्प्ष्ट इंकार किया है।
मामले के बावत किशनपुर थाना प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है। घटना पूरी तरह संदिग्ध है। घटना की सही वजह जांच व पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। म्रतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments