जाफरगंज पुलिस ने 50 किलो गौ मांस के साथ एक गौ कस व तश्कर को दबोचा

PPN NEWS
जाफरगंज/फतेहपुर
20.08.2021
जाफरगंज पुलिस ने 50 किलो गौ मांस के साथ एक गौ कस व तश्कर को दबोचा, चार फरार
अपराध व आपराधिक वारदातों खासकर गौकसी व तश्करी में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत जाफरगंज थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने गस्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के रिन्द नदी के पास दबिश देकर एक गौमांस तश्कर व गौ कस लल्लू उर्फ इरशाद पुत्र जलील उर्फ कल्लू निवासी गढ़ी थाना जाफरगंज को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से पुलिस टीम ने लगभग50 किलो ग्राम गौ मांस व दो छुरी भी बरामद किया है।
जबकी उसके चार अन्य साथी छोटू पुत्र हबीब,महबूब पुत्र नवाब, शादाब पुत्र शफी अहमद व नफीस कुरैशी पुत्र रशीद निवासी गण गढ़ी थाना जाफरगंज पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Comments