आईटीबीपी जवान से विवाद के बाद हिस्ट्रीशीटर के उकसाने पर साथी ने अवैध तमंचे से झोका फायर, घायल
                                                            PPN
लखनऊ ग्रामीण
निगोहां थाना क्षेत्र में आईटीबीपी जवान से विवाद के बाद हिस्ट्रीशीटर के उकसाने पर साथी ने अवैध तमंचे से झोका फायर, घायल
ब्रम्हदासपुर गांव निवासी आईटीबीपी जवान प्रशांत शुक्ला अपने पिता की तेरहवीं में शामिल होने के लिये छुट्टी पर घर आया था।
छोटे भाई व साथी संग ढाबे पर खाना खाने पहुंचे आईटीबीपी जवान से गांव के प्रधान रमेश पासी व हिस्ट्रीशीटर का भाई कर रहा था गाली-गालौज
आईटीबीपी जवान के विरोध पर हिस्ट्रीशीटर ने भाई संग बुरी तरह पीटकर किया लहूलूहान
ग्राम बेहनवा प्रधान रमेश पासी व 10 अज्ञात लोगों ने जवान व उसके सगे भाई को मारा पीटा वही रमेश पासी ने अपने अवैध असलहे से जवान के ऊपर फायरिंग की
घायल अवस्था में आईटीबीपी जवान ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग।
निगोहा ग्रामीण पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।
जहां पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस सीमा विवाद को बताते हुए बैरंग वापस हुई।
यही नहीं पुलिस की जीप के ठीक पास दो जिंदा कारतूस पड़ी रही जिनको पुलिस लगातार नजरअंदाज करके चलती बनी।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments