गाजीपुर पुलिस ने 25000 के इनामिया बदमाश को दबोचा

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
गाजीपुर पुलिस ने 25000 के इनामिया बदमाश को दबोचा
गाजीपुर/फतेहपुर
अपराध व आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिये फरार वाँछित अभियुक्तों की तलाशी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मोड़(कस्बा) शाह में अपने हमराहियों के साथ चलाए जा रहे सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक फरार वाँछित नाबालिग से बलात्कार के आरोपी 25हजार के इनामिया शातिर अपराधी दिलीप सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम मलाका थाना गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त वर्ष 2020 से स्थानीय थाने में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में वांछित चल रहा था।
तभी से वह फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी टीम में गाजीपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल धनन्जय सिंह, सूरज भान समेत पुनीत यादव चौकी शाह थाना गाजीपुर सामिल रहे।
गिरफ्तारी टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने 25000 रुपये की नगद धनराशि से पुरस्कृत कर टीम की पीठ थथपाते हुए हौशला आफजाई की।
Comments