हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली
बात भ्रष्टाचार की हो बात मजबूर वर्ग के अत्याचार की हो गांव से लेकर शहर तक की खबरों को लेकर आएंगे उदयवीर आपके बीच
पुलिस मामले को दबाने का कर रही प्रयास
शाहजहांपुर। निगोही के छोटी सब्जी मंडी के पास रामदीन वर्मा की पोती के नामकरण संस्कार था दावत चल रही थी जिसमे हर्ष फायरिंग होने पर एक बच्चा रोहित के गोली लग गई हालांकि मौके पर आनन फानन मे परिजन बच्चे को प्राइवेट क्लिनिक पर ले गए वहीं पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
उदय वीर सिह शाहजहांपुर
Comments