बकरी को लेकर दो पक्षों में लाठी, डण्डा व चली तलवार

PPN NEWS
बहराइच :
बकरी को लेकर दो पक्षों में लाठी, डण्डा व चली तलवार
- 21 लोग घायल, पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
रिपोर्ट, अबू शहमा बहराइच
बकरी के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से 21 लोग घायल है। दोनों पक्षों में लाठी डंडा और तलवार से एक दूसरे पर हमला किया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कप्तान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
विनोद वर्मा पुत्र हरीराम निवासी लौकिहा दा0 रायवोझा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ने थाना स्थानीय पर आकर सूचना दिया कि मेरे बाग व खेत मे इसरार पुत्र अब्दुल अजीज की बकरी नुकसान कर रही थी मेरे द्वारा मना करने पर इसरार पुत्र अव्दुल अजीज निवासी लौकिहा आदि 31 नफर द्वारा लाठी, डंडा व तलवार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिये।
जिससे वादी सहित 21 लोगो को चोटे आयी है। उपरोक्त प्रकरण में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 478/22 धारा 147/148/ 149/452 /323/324/ 504/ 506/ 307/427 भादवि व 3(2) (V) SC ST ACT पंजीकृत किया है । पुलिस 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मोतीपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Comments