घर के सामने रखी मोटरसाइकिल चोरी
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
घर के सामने रखी मोटरसाइकिल चोरी
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर घर के बाहर रखे दो पहिया वाहन को चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत वाहन मालिक डेहवा गांव निवासी रामखेलावन पुत्र राम भरोसे ने मोहनलालगंज कोतवाली में की।
रामखेलावन ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह साढ़े नौ बजे घर के बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। आसपास तलाशने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला तो मोहनलालगंज कोतवाली में आवेदन सौंपकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
नागरिकों का कहना है कि मोहनलालगंज क्षेत्र में पिछले कई महीनों से दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हैं।
इसके चलते आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments