योगी सरकार में पुलिस की छत्र-छाया में गैंगरेप आरोपियों के हौसले बुलंद,पीड़िता भटक रही है न्याय के लिए

योगी सरकार में पुलिस की छत्र-छाया में गैंगरेप आरोपियों के हौसले बुलंद,पीड़िता भटक रही है न्याय के लिए

crime news, apradh samachar

Prakash Prabhaw 

रिपोर्ट, नीरज उपाध्याय 

योगी सरकार में पुलिस की छत्र-छाया में गैंगरेप आरोपियों के हौसले बुलंद,पीड़िता भटक रही है न्याय के लिए


जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नारी सुरक्षा के बात करते हुए नहीं थकती है। केंद्र सरकार भी नारियों के सम्मान को लेकर लगातार बड़ी-बड़ी बातें करते नजर आती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध नजर आते हैं। ताजा मामला जनपद जौनपुर का आया है।  जहां एक युवती के साथ में गैंगरेप हुआ और वो न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है।

जनपद जौनपुर की पुलिस आरोपी को अभी तक न्यायालय  द्वारा गैर जमानती वारंट के आदेश के बावजूद गिरफ्तार नहीं कर रही है। वहीं आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित पक्ष को धमकी मिल रही है।

न्याय की आस में पीड़िता राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचीं और मुख्यमंत्री आवास जाकर भी न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है और दो साल से लगातार न्याय के लिए भटक रही है।जौनपुर से लेकर वाराणसी के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही है।

पीड़िता के साथ 2019 मे 4 लोगो ने मिलकर गैंगरेप किया था।पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। जबकि कोर्ट ने आरोपियों पर गैर जमानती वारंट जारी किया है। लेकिन इसके बावजूद जौनपुर पुलिस आरोपियों पर इतनी मेहरबान है कि कोर्ट का आदेश तक नहीं मान रही है। जौनपुर पुलिस के क्रियाकलापों से साफ साफ जाहिर होता है कि जौनपुर पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है ।

जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और आये दिन पीड़िता व उसके परिवार वालों को डराते धमकाते हैं।

पीड़िता के कथनानुसार आरोपी हसन जाहिद के संबंध बड़े बड़े अपराधियों से हैं,बाहुबली मुख्तार का खास गुर्गा मेराज का बहुत करीबी माना जाता है। मेराज की कुछ माह पूर्व ही चित्रकूट जेल में गंगवार के दौरान मौत हुई थी। 


सूत्रों की माने तो जाहिद मुख्तार अंसारी गैंग के लिए काम करता है।पीड़िता ने गैंगरेप की रिपोर्ट जौनपुर के शहर कोतवाली थाने में दर्ज है। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो लगातार नारी सुरक्षा की बात करती है। इस भारतीय नारी के लिए क्या कदम उठाती है।

ऐसे भ्रष्ट पुलिस प्रशासन के लोगों को कड़े निर्देश देती है या अपराधियों के हौसले को बुलंद करने का वाले अधिकारियों का हौसला बुलंद करती है और एक पीड़ित को न्याय की गुहार लगाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर करती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *