जालसाजों ने धोखाधड़ी कर सिपाही के बैंक खाते से निकाले हजारों रूपये, मुकदमा दर्ज
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
मोहनलालगंज लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
जालसाजों ने धोखाधड़ी कर सिपाही के बैंक खाते से निकाले हजारों रूपये, मुकदमा दर्ज
सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज कार्यालय में तैनात सिपाही के बैंक खाते से जालसाजों ने 42 हजार नगदी उड़ा दी। इस मामले में पीड़ित सिपाही में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहनलालगंज स्थित सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात सिपाही राकेश चंद्र शुक्ला ने मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक हजरतगंज में पे अकाउंट का खाता है। मेरे खाते से पे नीमो म्यूच्यूअल फंड के द्वारा अलग-अलग दो बार में 17 मई को कुल 42788 रुपए जालसाजी करके निकाल लिए गए हैं।
जबकि ना ही मेरे नंबर पर कोई फोन आया है ना इसका कोई मैसेज आया है। यह बेंगलुरु की कंपनी है जिसके द्वारा जालसाजी के तहत पैसा निकाला गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments