नशे में धुत युवक ने दोस्त को शराब पार्टी के दौरान मारी गोली, गोली हुई हाथ के आर पार

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
नशे में धुत युवक ने दोस्त को शराब पार्टी के दौरान मारी गोली, गोली हुई हाथ के आर पार
घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावा गांव में सोमवार की दोपहर चल रही शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी। बताया जा रहा है दोनो युवक पड़ोसी हैं। जिनके परिवारों में करीब एक माह पूर्व जमीन की पुरानी को लेकर जमकर मारपीट हुई। हालांकि तब आपसी सहमति के आधार पर मामला शांत हो गया था लेकिन तभी से दोनो परिवारों के बीच अंदर ही अंदर रंजिश बनी हुई थी जो शराब पार्टी के दौरान खुलकर सामने आ गई। सोमवार को उसी रंजिश के चलते गोली मारने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस वारदात में घायल युवक को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुहावा गांव का है जहां सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे शराब पार्टी के दौरान गोलीबारी की घटना घटित हुई। घायल अरविंद ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त लवकुश और वह घर से कुछ दूर स्थित खेत पर शराब पार्टी कर रहे थे तभी शराब पीने के दौरान नशे में आते ही पुरानी बातों को लेकर लवकुश ने अनाप शनाप बकना शुरू कर दिया जिसके चलते दोनों में आपस में विवाद शुरू हो गया। इसी बीच लवकुश ने कमर में लगा तमंचा निकाल कर उसकी ओर तान दिया जिस पर अरविंद ने उससे तमंचा नीचे करने के लिए कई बार कहा लेकिन वह नहीं माना तो वह लवकुश को रोकने की कोशिश करने लगा तभी उसने गोली चला दी जो उसकी बायीं हथेली में जा घुसी और आरपार हो गई। जिससे अरविंद लहुलूहान होकर गिर पड़ा। वहीं फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बाद लवकुश मौके से भाग निकला। उधर फायरिंग की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरविंद को तत्काल सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत के चलते ट्रामा-टू रेफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी ओर मौका ए वारदात पर पुलिस को शराब की बोतलें, पानी, नमकीन व चार ग्लास मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस का मानना है कि घटना के दौरान मौके पर अन्य लोग भी मौजूद थे जो घटना के बाद फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शराब पार्टी के दौरान वहां अन्य कौन कौन लोग मौजूद थे उनका पता लगाया जा रहा है। पूछताछ के बाद घटना के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल अभी एक माह पूर्व जमीनी विवाद की रंजिश की बात सामने आई है जिसमें दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन आपसी सहमति के आधार पर मामला शांत हो गया था।
Comments