सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज

ppn news
नवीन वर्मा,
मोहनलालगंज, लखनऊ।
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज में सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये बीते दो दिनों से अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
मोहनलालगंज के रहने वाले कृष्ण गोपाल मिश्रा ने शनिवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वे एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार हैं।
बीते दो दिनो से अरूण शंकर बाजपेयी उर्फ रिंकू निवासी कस्बा मोहनलालगंज सोशल मीडिया पर उनका नाम लिखकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सार्वजनिक टिप्पणी कर रहे हैं, जिसके चलते उनकी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है और वे शारीरिक व मानसिक रूप से आहत हूं।
यही नहीं मनबढ़ किस्म के रिंकू बाजपेयी उनके बेटे को मानसिक विक्षिप्त बताकर सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी अरूण शंकर बाजपेयी के खिलाफ 499, 501, 504, 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गम्भीरता से जांच शुरु कर दी गयी है।
Comments