फर्जी महिला खड़ी कर धोखे से रजिस्ट्री कराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल

PPN NEWS
लखनऊ।
फर्जी महिला खड़ी कर धोखे से रजिस्ट्री कराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल
मोहनलालगंज पुलिस टीम को मिली सफलता
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा मोहनलालगंज तहसील में 11 माह पूर्व की गई जमीन की धोखाधड़ी के एक मामले में फर्जी महिला को असली मालकिन बताकर धोखे से फर्जी दस्तावेज के जरिए अपने नाम रजिस्ट्री कराकर जमीन हड़पने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं उक्त मामले में फर्जी महिला समेत शेष बचे दो अभियुक्तों की तलाश जारी है।
मामला मोहनलालगंज तहसील का है। जहाँ 11 माह पूर्व 16 जून 2021 को महुराकला, गोसाईगंज के रहने वाले अंकित पासवान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम मोहारीखुर्द थाना क्षेत्र गोसाईगंज की रहने वाली श्रीमती कलावती पत्नी छंगा लाल की मोहरी खुर्द गांव में स्थित उसकी जमीन की रजिस्ट्री उनकी आईडी पर फर्जी महिला की फोटो लगाकर असली मालकिन की जगह फर्जी महिला को खड़ाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करके अवैध रूप से लाभ कमाने के आशय से महिला की जमीन अपने नाम करा लिया था।
उक्त रजिस्ट्री के दौरान उसके दो साथियों सर्वेश कुमार पुत्र सव०रामनरेश निवासी ग्राम मीरखनगर थाना निगोहां व नगराम थाना क्षेत्र के चंडीखेड़ा मजरा समेसी निवासी धीरज कुमार पुत्र राम के द्वारा झूठी गवाही देकर उसका साथ दिया गया था। वहीं उक्त धोखाधड़ी की घटना की भनक लगते ही वादिनी मुकदमा श्रीमती कलावती ने दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को उक्त मामले की लिखित शिकायत थाना मोहनलालगंज पुलिस से की। पुलिस ने फर्जी महिला सहित चारों अभियुक्तगणों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी।
चारो अभियुक्तों की तलाश मोहनलालगंज पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। कि तभी गुरुवार शाम को मुखबिर ने सूचना दिया कि उक्त मामले के अभियुक्त अंकित व सर्वेश सेवईं मोड़ पर स्थित कस्तूरबा विद्यालय के पास मौजूद हैं जो कहीं अन्यंत्र भागने की फिराक में हैं।
मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए मोहनलालगंज कोतवाली के उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल शिवप्रताप कांस्टेबल रोहित कुमार के साथ सेवई मोड़ कस्तूरबा विद्यालय के पास पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
जिन्हें थाने लाकर शुक्रवार को विधिक कार्रवाई के बाद नियमानुसार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं उक्त धोखाधड़ी के मामले में फरार फर्जी महिला व एक अन्य अभियुक्त धीरज की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Comments