मोहनलालगंज क्षेत्र में 16 घंटे बाद भी बिजली संकट बरकरार पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई बिजली आपूर्ति

PPN NEWS
मोहनलालगंज क्षेत्र में 16 घंटे बाद भी बिजली संकट बरकरार पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई बिजली आपूर्ति
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज क्षेत्र में गुरुवार की भोर से बदहाल विद्युत व्यवस्था अभी पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाई है। कड़ी मशक्कत के बाद भी 16 घंटे बाद काफी हद तक आपूर्ति बहाल तो हुई लेकिन अभी भी अधिकांश गांवों में बिजली संकट बरकरार है। गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से लोगों के मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो चुकी है। इसका परिणाम है कि लोगों का आपस में संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीण इलाके में आपूर्ति बहाली की गंभीर कोशिश ना होने से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ सतविंदर यादव का कहना है कि आपूर्ति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं कई जगह तारों को ठीक कराने का कार्य जारी है। कस्बों की आपूर्ति बहाल कर दी गई है इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
वहीं गुरुवार को रुक रुक कर पूरे दिन बारिश होती रही ऐसे में लोगों के इनवर्टर भी दगा दे गए। इसका साइड इफेक्ट जलापूर्ति पर पड़ा बिजली न आने से लोगों के घरों की पानी की टंकियां सूख गईं जिससे लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा।
काफी मशक्कत के बाद मोहनलालगंज क्षेत्र में गुल बिजली 16 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई। बिजली गुल होने से पीने के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब हो कि गुरुवार सुबह चार बजे अचानक पीजीआई से मोहनलालगंज के नए और पुराने विद्युत उपकेन्द्रों तक आई 33 हजार लाइन फाल्ट होने के साथ समूचे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। दुरुस्त करने में बिजली कर्मियों का पसीने छूट गये। जेई राजेश कुमार व जेई आशुतोष की टीम के अथक प्रयास के बाद करीब दस घंटे बाद पीजीआई से मोहनलालगंज आने वाली 33 हजार लाइन चालू हो सकी।
मगर गांवों को जाने वाली हाइटेंशन लाइन में फाल्ट से रात आठ बजे तक सभी लाइनें चालू नहीं हो पाई थी। वहीं दूसरी ओर 33 हजार लाइन बल्ली से छू जाने के चलते बल्ली में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की मदद लेनी पड़ी।
Comments