ई रिक्शे से ताला तोड़कर 4 बैट्रा ले उड़े चोर, पुलिस ने तहरीर लेकर चलता किया-

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
ई रिक्शे से ताला तोड़कर 4 बैट्रा ले उड़े चोर, पुलिस ने तहरीर लेकर चलता किया-
रिपोर्ट शेर खान
लखनऊ निगोहा के नगराम मोड़ स्थित एक ई रिक्शा चालक के घर के बाहर खड़े हैं ईरिक्शा से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 4 बैट्रा पार कर दिया। पीड़ित को सुबह जानकारी हुई तो पूरे मामले की शिकायत निगोहा पुलिस से की है पुलिस ने तहरीर लेकर चलता कर दिया।
नगराम मोड़ निवासी ई रिक्शा चालक अजय गुप्ता ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है शनिवार शाम रिक्शा चलाकर व घर के बाहर रोज की तरह लॉक लगाकर रिक्शे को खड़ा कर दिया था शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने उसके ई रिक्शा में लगे तालों को तोड़ कर चार बड़े बैट्रा चोरी कर ले गए।
सुबह जानकारी हुई तो वह निगोहा पुलिस को सूचना देकर मामले की तहरीर थाने में दी पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर चलता कर दिया।
Comments