डी0एल0एफ गार्डेन सिटी के अन्दर बने गार्बेज रूम में रखी पन्द्रह स्ट्रीट लाइटों चोरी करने वाले दो चोर आये पुलिस की गिरफ्त में
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
डी0एल0एफ गार्डेन सिटी के अन्दर बने गार्बेज रूम में रखी पन्द्रह स्ट्रीट लाइटों चोरी करने वाले दो चोर आये पुलिस की गिरफ्त में
मोहनलालगंज, लखनऊ। लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ऐसे में लखनऊ के मोहनलालगंज पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है और चोरों को पकड़ने के लिए लग गई है।
10 सितंबर की शाम थाना मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की घटना के सम्बंध में थाना पहुंचे बृजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र सुखराज सिंह जोकि मूल निवासी आदर्श नगर निलमथा कैंट लखनऊ व हाल पता प्रॉपर्टी मैनेजर डीएलएफ गार्डेन सिटी पुरसेनी थाना मोहनलालगंज लखनऊ ने डीएलएफ गार्डेन सिटी के अन्दर बने गार्बेज रूम में रखी पन्द्रह स्ट्रीट लाइटों को अज्ञात चोरों द्वारा गार्बेज रूम का ताला तोड़कर चोरी कर ले जाने की सूचना मोहनलालगंज थाना में दर्ज कराई।
आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज के कुशल पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के नेतृत्व में 11 सितंबर 2022 को मुखबिर ने डीएलएफ गार्डेन सिटी के अन्दर बने गार्बेज रूम से चोरी की गई पन्द्रह स्ट्रीट लाइटों को चोरी करने वाले चोरों को चोरी की गई स्ट्रीट लाइटों के साथ बीसीसी हाइट्स लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के पास देखें जाने की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस टीम उपनिरीक्षक कप्तान सिंह, उपनिरीक्षक विकास यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल फरमूद अली, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार द्वारा बिना देर किये मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर जा पहुँचे और सुबह 7:30 बजे बीसीसी हाइट्स लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से राकेश पुत्र बुलाकी उम्र लगभग 22 व अर्जुन पुत्र राजू उम्र लगभग 23 निवासीगण ग्राम बाबू खेड़ा थाना पी0जी0आई जनपद लखनऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर राकेश पुत्र बुलाकी उम्र लगभग 22 व अर्जुन पुत्र राजू उम्र लगभग 23 के पास से आठ बोरे मिले जिनमें चोरी की गई पन्द्रह स्ट्रीट लाइटें बरामद हुई है।
जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी कर मु0अ0सं0:461/ 2022 धारा:457/ 380/ 411भा0द0वि0 में राकेश पुत्र बुलाकी उम्र लगभग 22 व अर्जुन पुत्र राजू उम्र लगभग 23 निवासीगण ग्राम बाबू खेड़ा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ को जेल भेज दिया।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments