मोहनलालगंज में तालाब में उतराता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मोहनलालगंज में तालाब में उतराता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

PPN NEWS

मोहनलालगंज में तालाब में उतराता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दो साल पहले पड़ोसी की हत्या के मामले में जमानत पर छूटा था युवक, पुलिस जांच में जुटी


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज कोतवाली से कुछ दूरी पर शुक्रवार को बस स्टेशन के पीछे तालाब में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। शिनाख्त के बाद पता चला कि शव गांव के ही एक व्यक्ति का है। परिजनों ने बताया कि 45 वर्षीय दिलीप कुमार गुरुवार देर शाम 7 बजे से लापता था। मृतक की मां ने गांव के ही व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई है।

मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानी खेड़ा गांव का है। जहाँ शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने तालाब में एक शव उतराता हुआ देख पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करायी तो पता चला कि शव गांव के ही दिलीप रावत का है। जो गुरुवार की रात में लापता था परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मृतक की माँ ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।

मोहनलालगंज नगर पंचायत के भवानी खेड़ा में रहने वाली रामरती ने बताया कि उसका बेटा दिलीप कल शाम से  लापता था। वह गुरुवार शाम 7 बजे बाजार जाने के लिए कहकर निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं आया तो चिंता होने लगी। आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज सुबह पुलिस ने बेटे का शव मिलने की सूचना दी। वहीं मृतक दिलीप की मां ने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए गांव के ही संतराम पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की मां का आरोप है कि 6 साल पहले पड़ोसी रामसेवक की हत्या का बदला लेने के लिए भतीजे संतराम ने ही उसके बेटे की हत्या की है। वहीं दूसरी ओर मृतक के चेहरे पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। 


मृतक दिलीप 6 साल पहले पड़ोसी की हत्या मे गया था जेल 


बता दें कि 29 सितंबर 2016 को जमीनी विवाद के चलते दिलीप ने पड़ोसी रामसेवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। जिसमें उसके पिता रामकिशन माँ रामरती, भाई सुरेंद्र, बहन गुड़िया पर मृतक रामसेवक के भतीजे संतराम ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सभी आरोपी 4 सालों तक जेल में रहने के बाद अभी 2 साल पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। माँ रामरती का आरोप है कि संतराम ने अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए उसके बेटे की हत्या की है। माँ रामरती ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

वहीं एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुबह शव मिलने की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया तालाब के पानी में डूबने से युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। वहीं लोगों से पता चला है कि दिलीप शराबी प्रवत्ति का था शराब के नशे में पानी में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा परिजनों से तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *