डीह थाने के सिपाही ने घूस के रुपए मांगने पर युवक को कमरे में पीटा गांजा व तमंचा पकड़ा कर बनाया वीडियो

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, अभिषेक बाजपेयी
डीह थाने के सिपाही ने घूस के रुपए मांगने पर युवक को कमरे में पीटा गांजा व तमंचा पकड़ा कर बनाया वीडियो
दरअसल पूरा मामला डीह थाने का है जहां पर पीड़ित ने न्याय दिलाने के लिए एक युवक से कहा तो युवक ने साहिल गुप्ता नाम के एक सिपाही से मामले के बावत बात कि जिस पर सिपाही ने मामले को सुलझाने के नाम पर ₹5000 रुपए मांगा । जिस पर युवक ने पीड़ित से पांच हजार रुपए ले सिपाही साहिल गुप्ता को ₹5000 दे दिए तुम तो सिपाही द्वारा कार्य न करवाए जाने पर पीड़ित ने जब युवक से दिए गए रुपए मांगा तो युवक ने भी सिपाही से रुपए वापस करने की बात कही जिस पर सिपाही ने कहा की रुपये दरोगा साहब वापस नहीं करेंगे ।
तुम ₹500 रुपए लेकर मामले को खत्म करवा दो । युवक ने सिपाही के इस ऑडियो को वायरल कर दिया। युवक ने बताया कि फोन पर सिपाही साहिल के रुपए हजम करने का आडियो वायरल करने से गुस्सा हो गया।
डीह थाने के सिपाहियों ने पीड़ित को रुपए वापस करने के बहाने से युवक को थानें बुला लिया जहां पर कमरे में ले जाकर थाने के सिपाही साहिल गुप्ता ,महेश दरोगा, व योगेश सहित अन्य सिपाहियों ने युवक को कमरे में ले जाकर जमकर पीटा।
इतना ही नहीं युवक के हांथ में तमंचा व गांजा पकड़ाने के बाद उसका वीडियो बना मामले को दबाने का भी दबाव बनाये। डीह थाने के इन सिपाहियों कि इस काली करतूत से एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है।
Comments