दबंगों से परेशान महिला ने अनुसूचित आयोग में की शिकायत।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
दबंगों से परेशान महिला ने अनुसूचित आयोग में की शिकायत।
स्थानीय पुलिस पर दबंगो को सह देने का लगाया आरोप।
अमेठी।जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र से है।शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग को शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव के दबंग सूर्यभान व विकास ने घर मे घुस कर पीड़िता की बहू के साथ गिराकर ज़बरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे थे और जाति सूचक गाली दे रहे थे।
वहीं बहु की चीखपुकार सुनकर पीड़िता व परिवार के लोगो के पहुचने पर आरोपी विपक्षी सूर्यभान व विकास गाली गलौज कर मारपीट करने लगे जिस पर परिजनों ने सूर्यभान को पकड़ लिया लेकिन गांव के लोगों ने दबाव बना कर आरोपी को छोडवा दिया।वहीं पीड़िता ने मामले की शिकायत बाजार शुक्ल थाने पर की लेकिन थानाध्यक्ष ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज नही किया और थाने से भगा दिया।
विपक्षी पीड़िता को शिकायत करने के बाद से देख लेने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।वहीं पीड़ित जब मामले की शिकायत सीओ,पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई।
वहीं पीड़िता ने थकहार कर ,मुख्यमंत्री,पुलिस महानिदेशक,महिला आयोग,राज्य अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही कर जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।वहीं इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नही हो सकी।
Comments