तीन साल के बच्चे का अपहरण, बच्चे को अगवा कर ले जाता आरोपी सीसीटीवी में कैद, पुलिस तलाश में जुटी

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
तीन साल के बच्चे का अपहरण, बच्चे को अगवा कर ले जाता आरोपी सीसीटीवी में कैद, पुलिस तलाश में जुटी
ग्रेटर नोएडा : कोतवाली बीटा 2 क्षेत्र स्थित गामा-2 सेक्टर से तीन साल के बच्चे के अपहरण होने से हडकप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्चे कि तलाश शुरु कर दी है. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी में बच्चे को गोद में ले कर पैदल जाता हुआ आरोपी दिखाई दिया है। इस बीच लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला जब बार-बार फोन करने पर भी पुलिस का फोन नहीँ उठा.
गामा-2 सेक्टर में चाय बेचकर अपना घर चलाने वाली आरती का रो-रो कर बुरा हाल है...लोग ढाढस दे रहे पर उसके आंसू थमने का नाम नही ले रहे है.. आरती बताती है कि शनिवार की शाम को दुकान पर प्रमोद नाम एक व्यक्ति बैठा हुआ था। प्रमोद उसके तीन साल के बेटे वंश को बार-बार खाने के लिए बिस्किट तो कभी रुपये दे रहा था।
आरती ने वंश को रुपये और बिस्किट देने से मना कर दिया। कुछ देर बाद वह सेक्टर के गार्ड को बच्चे को देखने के लिए कहकर दवा लेने चली गई। वापस लौटी तो दुकान पर बैठा प्रमोद और के वंश गायब मिले. उसने वंश को इधर-उधर तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
तीन साल के वंश के अपहरण की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया और लोगों की भीड मौके पर इक्कठा हो गई. इस बीच लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला जब बार-बार फोन करने पर भी पुलिस का फोन नहीँ उठा.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि आरोपी युवक प्रमोद महिला की पहचान का था और आस-पास के घर में काम करता था. पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी. उन्होने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली है। फुटेज में आरोपी बच्चे को पैदल सूरजपुर की तरफ ले जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
Comments