पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपित के खिलाफ मामला किया दर्ज

बिन्दकी पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपित के खिलाफ मामला किया दर्ज
पी पी एन न्यूज
बिन्दकी/फतेहपुर
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरौली निवासी रमेश पुत्र जागेश्वर बीती शाम अपने घर के बाहर बैठे थे।
तभी बकौल वादी उनके गाँव का ही निवासी पड़ोसी श्यामबाबू पुत्र शिवप्रसाद नसे की हालत में आया। कि वादी रमेश के साथ गाली गलौज करने लगा। जब रमेश ने इसका विरोध किया तो आरोपित मारपीट पर आमादा हो गया। शोर सुनकर रमेश की नाबालिग पुत्री पत्नी व बहू घर के अंदर से निकलकर बाहर आ गईं।
जिन्होंने आरोपी से चले जाने को कहा जिस पर वह आग बबूला हो गया।
जिसने वादी की नाबालिग पुत्री बहू व पत्नी सुनीता को भी लाठी डंडों से पीटते हुए छेड़छाड़ व अभद्रता शुरू कर दिया।
शोर सुनकर पड़ोसी घटना स्थल की ओर दौड़े। लेकिन तब तक आरोपित पीड़ित व उनके स्वजनों को जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने आरोपित श्याम बाबू पुत्र शिव प्रशाद के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर स्वयं के साथ मारपीट व अपनी नाबालिग पुत्री समेत पत्नी व बहू के साथ मारपीट करने जान माल की धमकी देने व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
पुलिस ने पीड़ित की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
मामले के बावत खजुहा चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments