उदयपुर हत्याकाण्ड के विरोध में भाजपाइयों ने कांग्रेस के केंद्रीय दफ्तर के भीतर घुसने का किया प्रयास

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
रायबरेली
उदयपुर हत्याकाण्ड के विरोध में भाजपाइयों ने कांग्रेस के केंद्रीय दफ्तर के भीतर घुसने का किया प्रयास
रिपोर्ट- abhishek bajpai
उदयपुर हत्याकाण्ड के विरोध में जारी प्रदर्शन आज रायबरेली में उग्र हो गया। यहां भाजपाइयों ने कांग्रेस के केंद्रीय दफ्तर के भीतर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसियों और भाजपाइयों में तीखी झड़प भी हुई है। भाजपाई, कांग्रेस दफ्तर के मुख्य चैनल तक पहुंच गए और ज़बरदस्ती भीतर घुसने का प्रयास किया।
उधर चैनल के भीतर से दफ्तर में मौजूद लोग उन्हें रोकने का प्रयास करते रहे। कांग्रेसियों ने इस मामले को लेकर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस पदाधिकारी का कहना है कि उन्होंने कोतवाल को स्थिति से अवगत कराया तो फोर्स भेजने की जगह वीडियो बनाकर भेजने की सलाह दी गई।
इस दौरान जहां भाजपाई सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे वहीं कांग्रेसी भी दफ़्तर से बाहर आकर योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। बाद में भाजपाइयों ने दफ्तर के बाहर सोनिया गांधी का पुतला दहन करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रही है लेहाज़ा उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए।
Comments