बिल्हौर बना आतंकिस्तान, आईजी, डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे

PPN NEWS
कानपुर।
रिपोर्ट - सुरेंद्र शुक्ला
बिल्हौर बना आतंकिस्तान, आईजी, डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे
गंगा-जमुनी तहजीब कहे जाने वाले बिल्हौर में लोगों ने घोला जहर
बीते शुक्रवार को कानपुर के बिल्हौर स्थित पंत नगर मोहल्ले में देर रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो सगे भाइयों समेत तीन पर बीच सड़क पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। उत्पाती युवकों पर धार्मिक उन्मादी नारे लगाने का भी आरोप लोगों ने लगाया।पीड़ित पक्ष ने बताया कि बिल्हौर में शुक्रवार की देर रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों पर बीच सड़क पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। उत्पाती आधा किमी तक युवकों को पीटते ले गए, हमलावरों ने धार्मिक उन्मादी नारे भी लगाए।
सूचना मिलते ही बिल्हौर सीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद सिंह सिसौदिया, एसडीएम बिल्हौर आकांक्षा गौतम मय भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके साथ ही दो थानों की फोर्स और एक कंपनी पीएसी भी पहुंच गई। रात्रि में ही आईजी कानपुर रेंज प्रशान्त कुमार, कानपुर जिलाधिकारी विशाखा अय्यर, एसपी आउटर तेज स्वरूप भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस की सक्रियता से 6 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। घटना में 16 नामजद समेत 60 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना को लेकर भाजपा, विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पंतनगर मोहल्ला निवासी प्रथम सिंह और उसका भाई राहुल सिंह अहमदाबाद की एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों अपने ताऊ के बेटे अभय सिंह की गोद भराई में शरीक होने के लिए 15 दिन पहले छुट्टी पर आए थे। 6 जुलाई को दोनों गोद भराई के कार्यक्रम में शरीक हुए।
प्रथम के मुताबिक शुक्रवार रात 8 बजे वह और राहुल बाइक से महाराणा प्रताप नगर स्थित छुन्ना की दुकान में फिंगर चिप्स खाने गए थे। वहां से दोनों लौट ही रहे थे तभी डॉ. रहमान के घर के पास पांच बाइकों पर दूसरे पक्ष के लड़कों ने उन्हें घेर लिया। दोनों भाइयों को दूसरे पक्ष के लड़कों ने लाठी, डंडा, तलवार, चाकू, तमंचे के बट और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया।
प्रथम के मुताबिक उत्पाती नारे लगा रहे थे और उसको आधा किलोमीटर तक मोहल्ला चौहट्टा तक मारते हुए ले गए। राहुल को गंभीर चोटें आईं। घटना की सनसनी आग की तरह बिल्हौर क्षेत्र में फैली और तनाव बढ़ गया। मगर उससे पहले ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
हैलट पहुंचे कमिश्नर डॉ राजशेखर घायलों का लिया हाल
रात्रि में घायलों का बिल्हौर सीएचसी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर कानपुर कमिश्नर डॉ राज शेखर ने मौके पर पहुंचकर घायल राहुल का हालचाल लिया और डॉक्टरों को उचित उपचार करने के निर्देश दिए।
कानपुर आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला छात्रों के विवाद से संबंधित था।
Comments