मोहनलालगंज क्षेत्र में मार्निंग मास रेड में पकड़े गए सात बिजली चोर

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
मोहनलालगंज क्षेत्र में मार्निंग मास रेड में पकड़े गए सात बिजली चोर
रिपोर्ट-सरोज यादव।
लाइन लास कम करने के लिए बिजली विभाग लगातार बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चला रहा है। बुधवार की सुबह अधिकारियों की मौजूदगी में मोहनलालगंज विद्युत उपकेंद्र के सिसेंडी और भदेसुआ गांव में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सात जगह बिजली चोरी होते हुए मिली। चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अधिशासी अभियंता आर.एन.वर्मा के निर्देश पर बुधवार की सुबह एसडीओ सतविंदर यादव ने जेई राजेश कुमार व जेई आशुतोष कुमार समेत संयुक्त टीम के साथ मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी और भदेसुआ गांव में मार्निंग रेड की।
इस दौरान टीम को सात घरों में बिजली चोरी होते हुए मिली। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी कराकर पोल से कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
वहीं सुबह के समय चले अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
Comments