गोसाईगंज में अभियान चलाकर बिजली चोरी करते 10 लोगों को पकड़ा, मुकदमा दर्ज

PPN NEWS
गोसाईगंज में अभियान चलाकर बिजली चोरी करते 10 लोगों को पकड़ा, मुकदमा दर्ज
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
गोसाईगंज क्षेत्र में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए गुरुवार की सुबह अधिशासी अभियंता आरके वर्मा के निर्देश पर अधिशासी अभियंता इं० भरत कुमार सिंह उपखंड अधिकारी गोसाईगंज के नेतृत्व में उपखंड के अवर अभियंता इं० सतीश यादव एवं लाइन स्टाफ के साथ छापेमारी कर 10 लोगों को कटिया लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। टीम में शामिल अधिकारियों के द्वारा सभी लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले लोगों के बीच अफरा तफरी मची हुई है।
विद्युत वितरण खंड सेस तृतीय के अधिशासी अभियंता आरएन वर्मा ने बताया कि बिजली चोरी के रोकथाम के लिए गुरुवार को इं० सतीश यादव व टीम के साथ अभियान चलाकर गोसाईगंज क्षेत्र के अस्ती, मदारपुर, सदरपुर करोरा, धौरहरा और कपेरा मदारपुर गांवों में छापेमारी कर अस्ती गांव के मिश्रीलाल पुत्र छोटेलाल, जंग बहादुर पुत्र सालिगराम, मोनू पुत्र नरेश मदारपुर के द्वारिका प्रसाद पुत्र बाबूलाल व चंद्रशेखर गौतम पुत्र कृष्ण कुमार, कपेरा मदारपुर के मोहनलाल पुत्र मैकूलाल सदरपुर करोरा की लीलावती पत्नी रामगोपाल यादव तथा धौरहरा के कामता प्रसाद यादव पुत्र मोलहे, ब्रिजभान पुत्र केशन व अर्जुन प्रसाद पुत्र राम औतार को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
अधिशासी अभियंता आर.के. वर्मा ने बताया बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए सात लोगों के विरुद्ध चोरी की धारा 135 के तहत एवं तीन उपभोक्ताओं के विरुद्ध धारा 138(बी) के तहत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Comments