बैंक मैनेजर के बेटे का हुआ अपहरण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो इसराफील खान
बैंक मैनेजर के बेटे का हुआ अपहरण।
अपहरणकर्ताओं ने तीस लाख की मांगी फिरौती।
अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजा फत्तेपुर स्थित नाला के पास से ग्रामीण बैंक प्रबंधक के बेटे का बदमाशों ने किया अपहरण शाखा प्रबंधक का बेटा गुरुवार की सुबह घर से किसी काम से निकला था शाखा प्रबंधक के बेटे को छोड़ने के नाम पर अपहरणकर्ता पिता से तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी इतनी बड़ी रकम की मांग सुन कर पिता कुछ टाइम के लिए अचम्भव रह गया पिता ने घर मौजूद परिवार जनों को इस घटना के बारे में बताया तो परिवार के वरिष्ठ लोगों ने पिता को थाने जाने की सलाह दी तो पिता ने जैसे तैसे कई घंटो बाद मोहनगंज कोतवाली में पहुंच कर मोहनगंज पुलिस को तहरीर दी पुलिस तहरीर पाते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने में जुट गई लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लग सकी है जिले के दखिन वारा स्थित ग्रामीण बैंक में तैनात शाखा प्रबंधक शिव कुमार लाल निगम का बेटा गौरव लाल निगम गुरुवार की सुबह औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित यूपीएसआईडीसी कालोनी से बाइक से किसी काम से निकला था तभी राजा फत्तेपुर के निकट गंदा नाला पुल पर पहुंचते ही बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया अपहरणकर्ताओं ने युवक को गिरफ्त में लेकर पिता को फोन पर सूचना दी और बेटे के बदले तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती की मांग ज्यादा होने के कारण पिता सोच में पड़ गया कि इतनी मोटी रकम कहां से लाऊं पैसा न होने के कारण पिता ने मोहनगंज पुलिस का दरवाजा खटखटाया जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी प्राप्त हुई वैसे ही जांच में जुटी पुलिस।
Comments