बंद ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 600 पेटी अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
बंद ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 600 पेटी अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा एनएच 91 से हो कर तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की खेप पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त किया है। कोतवाली बादलपुर स्थित एनएच 91 पर चेकिंग के दौरान बिना किसी मार्क और बांड की 600 पेटी अवैध शराब का भरा हुआ ट्रक आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. शराब की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस ने एक शराब तस्कर को ट्रक के साथ किया गिरफ्तार किया है।
बंद ट्रक में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब को पुलिस और आबकारी विभाग ने एनएच 91 पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है. एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल इलामारन जी. ने बताया कि आबकारी विभाग को इनपुट मिला था कि शराब का एक बड़ा कंसाइनमेंट गौतमबुध नगर से होकर ले जा रहा है. सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और कोतवाली बादलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से एनएच-91 वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक ट्रक को जब जांच के लिए रोका गया, तो ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह दवाइयों की खेप को लेकर जा रहा है. ड्राइवर ने पुलिस को दवाईयो से सम्बधित एक बिल्टी भी दिखाई जिसमें काशीपुर से पानीपत जाने का का जिक्र किया गया था. लेकिन पुलिस टीम को ट्रक चालक की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो उन्होंने ट्रक तलाशी ली. तो ट्रक से 600 पेटियां अवैध विदेशी शराब बिना किसी लेवल या ब्रांड की बरामद की गई. जांच के दौरान यह भी पता चला कि ट्रक ड्राइवर नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी कर रहा था.
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब की कुल मात्रा 5400 लीटर है, जो कि 600 बेटियों में बंद कर तस्करी की जा रही थी बरामद शराब का कुल मूल्य 32 लाख के करीब है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शराब की तस्करी कर रहे आरोपी गुरुप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक और अवैध शराब को जब्त कर लिया है
Comments