नगराम में अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार , भेजा जेल

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
नगराम में अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार , भेजा जेल
संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के थाना नगराम में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित पर मुकदमा दर्ज ,अभियान के तहत मंगलवार को नगराम पुलिस ने मादक पदार्थों के एक तस्कर को एक किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त नशे की तस्करी के मामले में पहले भी दो बार जेल जा चुका है । आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रसूलपुर भट्ठा तिराहे के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया तो उसके पास से एक किलो अवैध गांजा बरामद हुआ । अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
उसकी पहचान सुखराम पुत्र नन्हे निवासी रसूलपुर मजरा समेसी थाना नगराम जनपद लखनऊ के रूप में हुई ।
प्रभारी के मुताबिक अभियुक्त पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में दो मर्तबा जेल जा चुका है । अभियान के तहत इससे पूर्व में 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
Comments