अवैध तरीके से घर में बन रहा था तारपीन का तेल

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट, अकील/ज़मेडर
अवैध तरीके से घर में बन रहा था तारपीन का तेल
पारा थाना मोहान रोड चौकी क्षेत्र के सलेम पुर पतौरा गांव में एक मकान में लगी भीषण आग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में अवैध तरीके से बनाया जा रहा था तारपीन तेल
राजधानी लखनऊ थाना पारा के मोहान चौकी के अंतर्गत सलेमपुर पतौरा गांव में एक घर में लगी भीषण आग । आगकी लपटों ने लिया पड़ोसी के घर को भी अपने आगोश में। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर व एसीपी काकोरी एडीएम एफआर वित्त एवं राजस्व हिमांशु गुप्ता दुबग्गा एसीपी अनिगद विक्रम सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी समेत पुलिस बल मौके पर तैनात आग में झुलसने से उन्नाव के रहने वाले 35 वर्षीय सुशील की मौत आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल।
Comments