आर्मी में तैनात जवान ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध

Crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
आर्मी में तैनात जवान ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
रायबरेली--उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला निकल कर सामने आया है जहां आर्मी में तैनात फौजी आशीष ने एक 17 वर्षीय लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
दरअसल लड़की के घरवालों ने बताया कि हमारी लड़की 17 साल की थी और हमने आर्मी में तैनात आशीष के साथ अपनी लड़की की शादी तय की थी लेकिन हमारी लड़की की आयु कम होने के कारण हमने शादी की केवल बात ही चला रहे थे और हमने लड़के पक्षवालों से कहा जब हमारी लड़की की आयु 18 वर्ष हो जाएगी तो हम आपके लड़के से शादी कर देंगे ।
आर्मी में तैनात आशीष लगातार छह महीनों से लड़की के यहां आने जाने लगा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा । एक दिन आशीष ने लड़की के साथ जबरदस्ती किया और धमकी दिया कि अपने घर वालों को बताओगी तो आपका वीडियो मैं वायरल कर दूंगा । जिससे लड़की भयभीत हो गई लेकिन लड़की ने हार नहीं मानी और किसी तरह अपने घरवालों से अपनी आपबीती बताया ।
जहां घरवाले थाना गदागंज पहुंचे शिकायत करने लेकिन थाना गदागंज में नाबालिक मासूम लड़की की कोई सुनवाई नहीं हुई फिर क्या लड़की के साथ उसका पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आश्वासन दिया कि आपकी एफ आई आर दर्ज हो जाएगी।
अब देखना है की लड़की को न्याय मिलता है या फिर नहीं।
Comments