जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज ने किया खड़ंजा मार्ग का शुभारंभ

PPN NEWS
जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज ने किया खड़ंजा मार्ग का शुभारंभ
मोहनलालगंज लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या-19 में आने वाली ग्राम पंचायत भद्दी शिर्ष गांव में जिला पंचायत निधि से बनने वाले खड़ंजा मार्ग का मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने नारियल फोड़कर खड़ंजा मार्ग का शिलान्यास किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास में जिला पंचायत निधि का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रत्येक गांव जो एक दूसरे से आज भी कच्चे मार्ग से जुड़े हुए हैं उनको जिला पंचायत द्वारा सीसी रोड एवं खड़ंजा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिससे की एक भी गांव विकास कार्य से अछूता न रहे।
उन्होंने कहा कि आज भी कुछ ऐसे गांव हैं जो विकास से व मुख्य मार्ग अछूते हैं जिनको जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है लेकिन जरूरत है आम लोगों को भी जागरूक होने की जिससे कि अपनी बात को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा सकें। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 19 में दो सड़क मार्ग सहित नालों का कार्य चल रहा है ऐसे ही कार्यों के लिए कई ग्राम पंचायतों को प्रस्ताव भेजे गए हैं।
इस अवसर पर राजीव त्रिवेदी, बुद्धसेन आनंद , सर्वेश बाजपेई, रमा शुक्ला , मनोज द्विवेदी, विवेक, पवन त्रिवेदी, शुभम रावत सहित मयंक द्विवेदी मौजूद रहे।
Comments