अज्ञात चोरों ने अध्यापक के घर लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी पार की, मुकदमा दर्ज
                                                            PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
अज्ञात चोरों ने अध्यापक के घर लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी पार की, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में रहने वाले एक अध्यापक के घर में शनिवार की बीती रात घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं हजारों रूपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मऊ गांव में रहने वाले शशि प्रकाश शर्मा पुत्र स्व. छेदीलाल पेशे से अध्यापक हैं।
बीते शनिवार की रात वह रोजाना की तरह खाना खा पीकर अपने परिवार के साथ सो रहे थे तभी मध्य रात्रि के समय घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे में रखी अलमारी खोलकर उसमें लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और बीस हजार रुपए की नगदी चुरा कर भाग गए। तभी कुछ आहत मिलने पर अध्यापक की नींद खुली तो उसने देखा कि घर का मेन दरवाजा खुला पड़ा है।
यह देखकर अध्यापक शशि प्रकाश तेजी से उठकर घर में चोरों को तलाशने लगे लेकिन चोर चुपके से भाग निकले। पुलिस ने अध्यापक की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments