योगी सरकार मे 5 लाख की रंगदारी न देने पर अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
मोहनलालगंज/लखनऊ
योगी सरकार मे 5 लाख की रंगदारी न देने पर अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
शशांक मिश्रा
दबंग अपराधी के पुत्र ने एक एडवोकेट से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी रंगदारी देने से मना करने पर दबंग ने एडवोकेट को जान से मार देने की धमकी दे डाली पीड़ित मोहनलालगंज कोतवाली में दबंग के विरुद्ध तहरीर दी है।
मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ बाजार गांव निवासी विनय कुमार मिश्रा पेसे से एडवोकेट हैं उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की उनके गांव का ही दबंग अजीत कुमार पांडे पुत्र अनिल कुमार पांडे उर्फ सोनू हरि बीते कई दिनों से उसका पीछा करते हुए गंदी गंदी गालियां देते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था।
एडवोकेट द्वारा रंगदारी देने से मना करने पर एडवोकेट के एक जानने वाले करन सिंह को भी दबंग ने रास्ते में रोककर कहा कि एडवोकेट विनय कुमार मिश्रा उर्फ लल्लू की हत्या करा दूंगा जिसकी ऑडियो करन सिंह ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली।
एडवोकेट विनय कुमार मिश्रा ने बताया की दबंग अजीत कुमार पांडे के पिता अनिल कुमार पांडे पर कोतवाली में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसका पूरा परिवार अपराधी है पुलिस ने एडवोकेट की तहरीर पर दबंग अजीत कुमार पांडे पर विधिक सुसंगत धाराओं 386 , 504 एवं 506 में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
Comments